Uttarakhand : Good News : इस बार बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के लिए भी शुरू होगी हेली सेवा, ये होगा किराया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Good News : इस बार बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के लिए भी शुरू होगी हेली सेवा, ये होगा किराया

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
helicopter service
सांकेतिक

बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। बता दें इस बार तीर्थयात्रियों को गौचर और गोविंद घाट से हेलीकॉप्टर की सुविधा मिलेगी। ये हेली सेवा दिन में तीन घंटे उपलब्ध रहेगी।

इस तारीख से शुरू होगी हेली सेवा

जानकारी के मुताबिक हेमकुंड साहिब के लिए आगामी 25 मई से हेली सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा। जबकि बदरीनाथ धाम की हेली सेवा आगामी 12 मई से शुरू होने पर विचार किया जा रहा है।

तीन घंटे तक होगी हेली सेवा संचालित

नागरिक उड्डयन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि बदरी-केदार मंदिर समिति और गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के अनुरोध पर इन दोनों तीर्थ स्थलों के लिए भी इस बार हेली सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। गौचर से बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए दिन में श्रद्धालुओं की भीड़ कम रहने के समय तीन घंटे तक हेली सेवा संचालित होगी।

ये होगा किराया

गोविंदघाट से गौचर – 3970
गौचर से गोविंदघाट- 3960
गौचर से बदरीनाथ – 3960
बदरीनाथ से गौचर – 3960
घांघरिया से गोविंदघाट- 2780
गोविंदघाट से बदरीनाथ – 1320
बदरीनाथ से गोविंदघाट – 1320
गोविंदघाट से बदरीनाथ – 1320
गोविंदघाट से घांघरिया – 2780
घांघरिया से गोविंदघाट- 2780

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।