Highlight : अस्पताल से शवों को निवास स्थान भेजने के लिए होगी व्यवस्था, जल्द शुरू की जाएगी हेली एंबुलेंस सेवा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अस्पताल से शवों को निवास स्थान भेजने के लिए होगी व्यवस्था, जल्द शुरू की जाएगी हेली एंबुलेंस सेवा

Yogita Bisht
2 Min Read
Heli Ambulance Service

प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों से मरीजों को एम्स तक लाने के लिए सरकार द्वारा हेली एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। अब शवों को निवास स्थान तक पहुंचाने के लिए भी जल्द ही हेली एंबुलेंस की व्यवस्था शुरू होने जा रही है। इसके लिए सरकार ने एक कमेटी का गठन भी किया है।

हेली एंबुलेंस सेवा से अस्पताल से घर भेजे जाएंगे शव

हेली एंबुलेंस सेवा का दायरा बढ़ाते हुए अब इसके जरिए अस्पताल से शवों को निवास स्थान भेजने के लिए व्यवस्था की जा रही है। मरीजों को दूरगामी क्षेत्रों से ऋषिकेश एम्स लाने के लिए ही नहीं अब शवों को दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचाने के लिए भी हेली एंबुलेंस सेवा शुरू की जा रही है।

तीन सदस्यीय कमेटी का किया गया गठन

हेली एंबुलेंस सेवा से शवों को निवास स्थान तक पहुंचाने के लिए शासन की ओर से तैयारी कर ली गई है। शासन ने इसकी एसओपी तैयार करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। ये कमेटी शासन को विस्तृत ड्राॅफ्ट बनाकर सौंपेगी। बता दें कि प्रदेश के अंदर के साथ ही बाहरी राज्यों के लिए भी ये सुविधा शुरू की जाएगी।

हेली एंबुलेंस सेवा के लिए एम्स ने जारी किया टोल फ्री नंबर

बता दें कि एम्स ऋषिकेश में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संयुक्त हेली एंबुलेंस सेवा संचालित की जा रही है। अब हेली सेवा का लाभ लेना और भी आसान हो गया है। एम्स प्रशासन ने हेली एंबुलेंस सेवा के लिए टोल फ्री नंबर (18001804278) जारी किया है। इसके साथ ही वाट्सएप नंबर 9084670331 पर भी जानकारी ली जा सकती है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।