देहरादून में माजरा ITI से मंडी चौक तक भयंकर ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। ट्रैफिक जाम के कारण लोग बेहद परेशान हैं। पूरी सड़क पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है। हालात ये हैं कि आधे किलोमीटर की दूरी तय करने में 45 मिनट से एक घंटे तक का समय लग जा रहा है।
माजरा ITI से मंडी चौक तक भयंकर ट्रैफिक जाम
शनिवार सुबह से ही माजरा आईटीआई से मंडी चौक तक भयंकर ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। एक दिन की बंदी के बाद सब्जी मंडी आज खुली है। ऐसे में बड़ी संख्या में वाहन सब्जी मंडी पहुंचे हैं। यही वजह है कि सुबह से ही इस सड़क पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया। सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे से ही इस रोड पर मंडी से मंडी चौक तक वाहनों की लाइन लगने लगी। धीरे धीरे ये लाइन लंबी होती गयी और दोपहर बारह बजे तक माजरा आईटीआई तक वाहनों की लाइन लग गई। वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ते रहे। माजरा आईटीआई से मंडी चौक का सफर तय करने में लोगों को पैंतालिस मिनट से एक घंटे तक का समय लगने लगा।
मंडी चौकी ने नहीं ली सुध, गायब रही पुलिस
आईटीआई माजरा से मंडी चौक तक लगे भीषण ट्रैफिक जाम की सुध पास ही में बनी बाजार पुलिस चौकी को नहीं लगी। हालात ये रहे कि सुबह से लगे ट्रैफिक जाम को खुलवाने के लिए चौक पर सिर्फ एक पुलिसकर्मी नजर आया। हालात ये रहे कि वाहनों से जा रहे लोग खुद उतर कर ट्रैफिक जाम खुलवाते रहे और किसी तरह अपनी गाड़ी निकालते रहे। माजरा आईटीआई के पास बने डिवाइडर कट के पास भी कोई पुलिस कर्मी नजर नहीं आया। इसके चलते चमन विहार से आने जाने वाले वाहन भी ट्रैफिक जाम में फंस गए।

अतिक्रमणकारियों ने सड़क पर किया है अवैध कब्जा
आपको बता दें कि आईटीआई माजरा से मंडी चौक तक पूरी सड़क पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध कब्जा कर आधी सड़कों को घेर रखा है। जिस से आए दिन लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लोग घंटों में जाम में फंसे रहते हैं। मंडी चौक के इर्द गिर्द बड़ी संख्या में दुकानदारों ने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा है। हालात ये हैं कि फुटपाथ पर चलने की जगह नहीं बची है और पैदल यात्रियों को सड़क पर चलना पड़ रहा है। मंडी चौक के पास कई फल वालों ने भी पूरा फुटपाथ घेर रखा है। इसके साथ ही पंचर बनाने की दुकान से लेकर व्हीकल सेल परचेज की दुकाने भी फुटपाथ पर ही लगी हैं।