Big News : उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर : देखते ही देखते भरभराकर गिरा मकान, देखें LIVE वीडियो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर : देखते ही देखते भरभराकर गिरा मकान, देखें LIVE वीडियो

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

देहरादून : उत्तराखंड में भारी बारिश कहर लगातार जारी है। पहाड़ से मैदान तक बारिश ने शनिवार रात को जमकर तबाही मचाई। देर रात तक जारी रही भारी बारिश के कारण रविवार की सुबह प्रेमनगर में एक मकान और कुछ दुकानें भी भरभराकर गिर गई। गनीतम रही कि हादसे वक्त दुकान और मकानों में कोई मौजूद नहीं था। लेकिन, लोगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

प्रेमनगर क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इसके लिए क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया था। साथ ही चकराता रोड के ऊपर छोटी सी पहाड़ी पर भी कटान किया गया था। इससे कई दुकानें खतरे की जद में आ गई थी। आज जो मकान और दुकानें गिरी हं,ै उनका आधा हिस्सा पहले से ही टूटा हुआ था। लोगों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।

Share This Article