Highlight : नैनीताल में 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नैनीताल में 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Yogita Bisht
2 Min Read
भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त

नैनीताल जिले में पिछले 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पिछले 24 घंटे में हल्द्वानी शहर में सबसे ज्यादा 206 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। भारी बारिश की वजह से नैनीताल जिले में चार स्टेट हाईवे, चार जिला मार्ग और 30 ग्रामीण सड़कें बंद हो गई हैं।

नैनीताल में 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश

नैनीताल में 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर कई जगह भूस्खलन हुआ है। जिस पर यातायात बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन और सरकारी मशीनरी जेसीबी के माध्यम से लगातार सड़कों को खोलने का काम कर रही है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में सड़कों पर भारी जलभराव हुआ है।

heavy rain in nainital
मलबा आने से हाईवे बाधित

बारिश के कारण गौला नदी उफान पर

शहर की कई कॉलोनियां और ग्रामीण इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। नदी नाले भी पूरी तरह उफान पर हैं। गौला नदी से 29 हजार क्यूसेक पानी तराई क्षेत्र में छोड़ा गया है। नदी के जलस्तर के कारण लालकुआं क्षेत्र में भू-कटाव हुआ है।

heavy rain in nainital
गौला नदी उफान पर

एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को खतरे की जद में आने वाले नदी नालों पर लोगों को जाने से रोकने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एसडीआरएफ टीम को स्टैंड बाय पर रखा गया है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।