Pithoragarh: रोड बंद होने से 1700 तक का पड़ रहा सिलेंडर

Pithoragarh: भारी बारिश का कहर, रोड बंद होने से 1700 तक का पड़ रहा सिलेंडर

Yogita Bisht
3 Min Read
सिलेंडर

Pithoragarh news: प्रदेश में हर तरफ भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। सीमांत जिले Pithoragarh में लोगों को भारी बारिश के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण मंहगाई बढ़ गई है। आलम ये है कि 1100 रूपए में मिलने वाला सिलेंडर लोगों तक पहुंचते-पहुंचते 1700 रबपए तक हो जा रहा है।

रोड बंद होने से Cylinder price 1700 तक पड़ रहा

प्रदेश में भारी बारिश मे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जहां एक ओर बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तो वहीं पहाड़ों पर सड़कें बंद होने के कारम रोजमर्रा का सामान दोगने दाम में मिल रहा है।

Pithoragarh में पीएमजीएसवाई की डीडीहाट-देवीसूना-कौली-गराली सड़क दो महीने से बंद है। इस सड़क के बंद होने से स्थानीय लोगों को सिलेंडर घर तक पहुंचाने में 500 से 600 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ रहे हैं। जिस से उन्हें सिलेंडर 1700 रूपए तक पड़ रहा है।

जून सड़क बंद होने से लोग परेशान

डीडीहाट-कुणिया और डीडीहाट-हुनेरा रोड जून से बंद है। दो महीने पूरे होने को हैं लेकिन अब तक इस सड़क को खोला नहीं जा सका है। पहले आदिचौरा तक वाहन सिलेंडर छोड़ जाते थे।

लेकिन अब आदिचौरा मार्ग भी खराब हाल में है जिस कारण यहां तक भी सिलेंडर नहीं पहुंच पा रहा है। जिस कारण कुणिया, हुनेरा सहित कई गांवों में सिलेंडर को घर तक लाने में 500 से 600 ज्यादा देने पड़ रहे हैं।

50 किमी की दूरी तय कर जाना पड़ रहा Didihat

सीमांत जिसे की Didihat-देवीसूना-कौली-गराली सड़क भी जून के महीने से ही बंद है। जिसके कारण कौली और गराली जाने वाले सभी लोगों को जौलजीबी से बलमरा के रास्ते होकर गांव पहुंचना पड़ रहा है।

लोग 50 किमी की दूरी तय कर डीडीहाट पहुंच रहे हैं। जबकि पहले 25 किमी की यात्रा से ही डीडीहाट पहुंच जाते थे। दूरी बढ़ने के कारण Cylinder के साथ ही जरूरी सामान भी लोगों को घर तक पहुंचाना मंहगा पड़ रहा है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।