उत्तराखंड में भारी बारिश कहर हर तरफ देखने को मिल रहा है। कहीं पहाड़ों पर मलबा आने के कारण सड़कें बाधित हो गई हैं। तो कहीं पुल भरभरा कर टूट गया। इसके साथ ही कई स्थानों पर सड़कें धंस गई हैं। मलबा आने के कारण अब तक प्रदेश में चार लोगों से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
रानीखेत-रामनगर को जोड़ने वाला पुल बहा
भारी बारिश के कारण रामनगर-भतरौंजखान मोटर मार्ग पर मोहान के पास पुल टूटकर नदी में समा गया। पुल गिरने के कारण रामनगर से वाया मोहान रानीखेत-अल्मोड़ा को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग बंद हो गया है। जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां से यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है।

मलबा आने के कारण बद्रीनाथ हाईवे बंद
बता दें चमोली में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते विष्णु प्रयाग से आगे बलदौडा पुल के पास मार्ग अवरुद्ध हो गया है। वहीं तोताघाटी और सफेद पहाड़ पर हाईवे पर बोल्डर गिरे हुए हैं। एनएच की ओर से जेसीबी से लगातार मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से वाहन चालकों को यातायात के दौरान सावधानी से चलने की हिदायत दी जा रही है।

हल्द्वानी-भवाली-अल्मोड़ा हाइवे पर क्वारब के पास भूस्खलन
उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। हल्द्वानी-भवाली-अल्मोड़ा हाइवे पर क्वारब के पास भूस्खलन आने से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। खतरे को देखते हुए प्रशासन ने हाईवे पर यातायात बंद कर दिया है। देर रात से लगातार हो रही बारिश से खतरा बढ़ रहा है।

भारी बारिश से टनकपुर-चंपावत एनएच बंद
7 जुलाई रविवार को चंपावत जिले में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से टनकपुर चंपावत एनएच एक बार फिर से स्वाला के पास बंद हो गया है। इसके अलावा एनएच में कई जगह मलबा व पत्थर आए हुए हैं। वहीं प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से एनएच में यातायात पूरी तरह से बंद किया है तथा सभी लोगों से सुरक्षित स्थानों में रहने व यात्रा न करने की अपील की गई है।

हल्द्वानी-देहरादून हाईवे पर बना पुल हुआ क्षतिग्रस्त
भारी बारिश के कारण रविवार को हल्द्वानी-देहरादून स्टेट हाईवे पर चकलुवा पास बना एक हाईवे पर बना एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया। तेज बहाव के कारण पुल के दोनों पिलर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऐसे में पुल के कभी भी ढहने की संभावना बनी हुई है।
