Highlight : सीमांत में भारी बारिश का कहर, मलबा और बोल्डर आने से 21 सड़कें बंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीमांत में भारी बारिश का कहर, मलबा और बोल्डर आने से 21 सड़कें बंद

Yogita Bisht
2 Min Read
road close

प्रदेश में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। सीमांत जिले पिथौरागढ़ में मलबा और बोल्डर आने के कारण 21 सड़कें बंद है। सड़कें बंद होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के सामान के लिए भी कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है।

मलबा आने से सीमांत की 21 सड़कें बंद

सीमांत क्षेत्र में बारिश होने से अब तक 21 सड़कें बंद हैं। पिथौरागढ़ में तीन सीमा से जुड़े कई मार्ग बंद हैं। धापा-मिलम मोटर मार्ग लीलम में बंद है। इसके साथ ही नाचनी-भैंसकोट, पांखू-जोशाला, जौलजीबी-मदकोट-कौली कन्याल, डीडीहाट-आदीचौरा-हुनेरा , बांसबगड़-कोटा पंद्रहपाला, खेला-गर्गुवा, पौड़ी-घटकुना, एलागाड़-जुम्मा, छिरकिला-जम्कू, होकरा-नामिक सड़कें बोल्डर आने के कारण बंद हैं।

सड़कें खोलने के लिए लगातार किया जा रहा काम

सड़कों को खोलने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। लेकिन बारिश इसमें रूकावट बन रही है। मशीनों के साथ ही श्रमिकों की सहायता से भी सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि छड़नेदव-मलान-चमडुंगरी, बाथीगूंठ-सुंदरीनाग, नौलड़ा-खतेड़ा, रुंग-सिर्खा, तवाघाट-नारायण आश्रम और थल-लेजम सड़कों पर भी आवाजाही बाधित है।

प्रदेश में आज भी भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज राजधानी देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और नैनीताल जनपदों के कुछ क्षेत्रों पर भारी बारिश की संभावना है। जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।