Big News : हल्द्वानी में भारी बारिश का कहर, विधायक के घर में घुसा पानी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी में भारी बारिश का कहर, विधायक के घर में घुसा पानी

Yogita Bisht
3 Min Read
RAIN

नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। बीते कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। हल्द्वानी में इतनी बारिश हुई की विधायक सुमित हृदयेश के आवास में पानी घुस गया। कड़ी मशक्कत के बाद घंटों बाद विधायक के घर से पानी को निकाला गया।

विधायक के घर में ही घुस गया पानी

बारिश के कारण पूरे प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नैनीताल जिले में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है। यहां बारिश का पानी विधायक सुमित हृदयेश के घर में घुस गया। इसके साथ ही सौरभ होटल में पानी घुस गया। रातभर विधायक स्वयं होटल के स्टाफ के साथ पानी निकलवाते रहे।

नैनीताल रोड से लगी सिंचाई नहर में पानी हो गया था ओवरफ्लो

विधायक रातभर खुद होटल के स्टाफ के साथ मिलकर घर से पानी निकाल रहे थे। जिसके बाद अगली सुबह सिंचाई विभाग, जल संस्थान और नगर निगम की टीम पहुंची। उन्होंने विधायक के घर से पानी को निकलवाकर निकासी दुरुस्त कराई।

बता दें कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने नैनीताल रोड से लगी सिंचाई नहर में पानी ओवरफ्लो हो गया था। सिी नहर के पास विधायक सुमित हृदयेश का घर है। जिस कारण उनके घर में पानी घुस गया।

कचरा फंसने की वजह से नहर हुई ओवर फ्लो

जब नहर से पानी ओवर फ्लो होने के कारणों का पता लगाया गया तो पता चला कि जिला विकास प्राधिकरण ने नहर में जो लोहे का जाल लगाया था उसमें कचरा फंस गया था। इसमें कचरा फंसने के कारण ही पानी ओवरफ्लो हो गया और आस-पास के घरों में घुस गया।

विधायक के घर के सामने रोड पर जम गई सिल्ट

मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब ढाई बजे विधायक ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को फोन किया। जिसके बाद सुबह तड़के ही जल संस्थान, नगर निगम, सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और पानी को निकलवाया।

लेकिन पानी भरने के कारण विधायक के घर के सामने रोड पर सिल्ट जम गई। जिसकी वजह से राहगीरों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।