उत्तराखंड में बारिश ने हाहाकार मचाया हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिष कहर बरपा रही है। कहां जलभराव हो गया है तो कहीं बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है। तो वहीं कहीं बाढ़ का खतरा बना हुआ है। पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन के कारण मलबा आने से कई सड़कें बंद हैं।
चंपावत में बारिश से भारी तबाही
भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। चंपावत की क्वारला नदी के उफान में रविवार को बेलखेत का झूला पुल बह गया। इस पुल के बह जाने से पांच हजार आबादी का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। लोगों को पुल के टूटने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रुद्रप्रयाग में डोलिया देवी नेशनल हाइवे बाधित
रुद्रप्रयाग के चौकी फाटा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित डोलिया देवी के पास हाईवे पर भारी भरकम बोल्डर और पत्थर आ गिरे। गनीमत ये रही की उस समय हाईवे से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बोल्डर गिरने से फिलहाल यातायात बाधित हो गया है।

मलबा आने से ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित
भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में लगातार भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। चंपावत में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच -94) पर नरेंद्रनगर के कुमार खेड़ा में पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण बाधित हो गया। पुलिस मलबा हटाने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार तक मलबा हटाया जा सकता है तब हाईवे खुल सकता है।

हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास भू-कटाव
भारी बारिश से गौला नदी के आसपास कई क्षेत्रों के लिए खतरा बढ़ गया है। गौला नदी के उफान पर आने से गौलापार स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास भारी भू कटाव हुआ है। जिससे स्टेडियम को भी खतरा बना हुआ है। स्टेडियम के पास जमीन का एक हिस्सा नदी में समा गया है।

देहरादून में सड़कें बनी तालाब
देहरादून में सोमवार को भारी बारिश के कारण सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। राजधानी की सड़कों पर मूसलाधार बारिश होने से करीब दो फीट तक पानी भर गया। बारिश के कारण वाहन तैरते हुए नजर आए। सड़कों पर पानी भरने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।