National : यूपी में झमाझम बारिश, महाराष्ट्र में ऑरेंज अलर्ट, हिमाचल में नुकसान, जानें अन्य राज्यों का हाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यूपी में झमाझम बारिश, महाराष्ट्र में ऑरेंज अलर्ट, हिमाचल में नुकसान, जानें अन्य राज्यों का हाल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
national news

देश में मौसम सुहावना हो चुका है। कई जगह बारिश से लोगों को काफी मुसीबत भी झेलनी पड़ रही है। हालांकि इस बीच गर्मी से लोगों को निजात मिल गई है। दिल्ली -एनसीआर में सुबह झमाझम बारिश हुई जिससे कई इलाकों में सड़को पर पानी भर गया। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज येलो अलर्ट जारी किया है। आइये जानते हैं अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल।   

यूपी में 30 जून से होगी भारी बारिश

वहीं उत्तर प्रदेश में कानपुर-लखनऊ सह‍ित 50 से अध‍िक शहरों में काले घने बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है। मौसम व‍िभाग के अनुसार यूपी में 30 जून से भारी बारिश होगी।

महाराष्ट्र में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में बारिश को देखते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। वहीं आज छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

बिहार और बंगाल में भारी बारिश

वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पटना और इसके आसपास इलाकों में हल्की वर्षा, जबकि मधुबनी, पूर्णिया, सुपौल, अररिया, किशनगंज में भारी बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि बिहार के कुछ जिलों में धूप खिलने की आशंका भी जताई है। वहीं मौसम विभाग ने बंगाल में तीन जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

हिमाचल में बारिश से नुकसान

वहीं हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बुधवार को बारिश जारी रही जिसके कारण भूस्खलन हुआ और राज्य भर में 100 से अधिक सड़कें बंद हो गईं हैं ।

उतराखंड के छह जिलों में भारी बारिश

उतराखंड में बुधवार को ज्यादातर क्षेत्रों में बूंदाबांदी दर्ज की गई। देहरादून, हरिद्वार और कुमाऊं के मैदानी क्षेत्रों में तीव्र बौछार भी पड़ी। वहीं प्रदेश को छह जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।

Share This Article