हल्द्वानी में इस मानसून बारिश ने भारी तबाही मचाई है। गुरूवार रात कालाढूंगी स्टेट हाइवे में चकलुआ के पास सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया। जिस कारण सड़क के पास वाली पुलिसा भी खतरे में आ गई है। वहीं कलसिया नाले के उफान में आने के कारण कई लोगों के घरों में मलबा घुस गया। तीस से ज्यादा घरों को खाली भी करा दिया गया है।
कालाढूंगी स्टेट हाइवे का बड़ा हिस्सा बहा
कालाढूंगी स्टेट हाइवे में चकलुआ के पास गुरूवार रात को सड़क का बड़ा हिस्सा तेज बारिश के कारण बह गया। सड़क के पास वाली पुलिसा भी खतरे की जद में है। सड़क के बह जाने के कारण यातायात बंद हो गया है। जिस कारण लोग पैदल सफर करने पर मजबूर हो गए हैं।

बता दें कि भारी बारिश के चलते सड़क का अगला हिस्सा गिर गया है। अगले कुछ दिनों के लिए यातायात बंद कर दिया गया है। कालाढूंगी पुलिस टीम मौके पर तैनात है। दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है।

कलसिया नाले के उफान में आने से कई घरों में घुसा मलबा
गुरूवार की रात हल्द्वानी के लिए भारी पड़ी। भारी बारिश ने ऐसा कहर मचाया कि लोगों में भय का माहौल है। भारी बारिश के कारण गुरूवार रात को कलसिया नाला उफान पर आ गया।

जिस कारण कई घरों में मलबा घुस गया। पूरी रात लोग घरों से मलबा बाहर निकालते रहे। लोगों का कहना है कि पिछले 29 सालों में उन्होंने ऐसा मंजर नहीं देखा। लोगों का कहना है कि इस से पहले साल 1995 में कलसिया नाला ऐसा ही उफनाया था। तब भी ऐसा ही मंजर था।