Big News : Uttarakhand Weather : उत्तराखड में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी, इस दिन से जमकर बरसेंगे बदरा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Uttarakhand Weather : उत्तराखड में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी, इस दिन से जमकर बरसेंगे बदरा

Yogita Bisht
3 Min Read
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट UTTARAKHAND WEATHER

प्रदेश में बीते दिनों लोगों को गर्मी सता रही थी लेकिन पहाड़ से लेकर मैदान तक हुई प्री मानसून की बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है। इसी बीच उत्तराखंड के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।

उत्तराखड में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी

प्री मानसून की बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो अब आने वाले दिनों में बारिश लोगों को परेशान कर सकती है। आने वाले कुछ दिनों के लिए प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा 24 से 30 जून तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में भारी से भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

30 जून तक भारी बारिश के आसार

प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विभाग के महानिदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले हफ्ते 27, 28 और 30 जून को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके लिएऑरेंज अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही पहाड़ों पर भूस्खलन होने की भी संभावना है। भूस्खलन के कारण रास्ते बाधित हो सकते हैं।

कुमाऊं के चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में कुमाऊं मंडल के चार जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के साथ ही बिजली चमकने के भी आसार हैं। इस से कच्चे मकानों को नुकसान होने की भी आशंका है।

चारधाम यात्री बरते सतर्कता

प्रदेश में भारी से भी भारी बारिश का अलर्ट जारी गहोने के होने के बाद चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। बारिश के कारण कहीं-कहीं पर नदियों में जलस्तर बढ़ने एवं रास्तों आदि में जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में हल्का भूस्खलन और पत्थरों के गिरने की आशंका भी है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।