Big News : अगले 48 घंटे उत्तराखंड के लिए भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, लोगों से सतर्कता बरतने की अपील - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अगले 48 घंटे उत्तराखंड के लिए भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, लोगों से सतर्कता बरतने की अपील

Yogita Bisht
2 Min Read
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

प्रदेश में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने एक बार फिर आलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटे उत्तराखंड के लिए भारी रहने वाले हैं। मौसम विभाग ने इस दौरान भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। लोगों से अगले 48 घंटे सावधानी बरतने की अपील की गई है।

अगले 48 घंटे उत्तराखंड के लिए भारी

प्रदेश मं बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिस कारण प्रदेश में जनृजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 से 48 घंटे के लिए एक बार फिर से पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 6 और 7 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है।

भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

कुमाऊं क्षेत्र के अधिकांश जिलों में 6 और 7 जुलाई के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही गढ़वाल के अधिकांश हिस्सों में भी इस दौरान भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में भारी से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है तो लोग सावधानी बरतें।

लोगों से सतर्कता बरतने की अपील

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच आम लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। अगले 24 से 48 घंटे के बीच आवागमन अगर बेहद जरूरी हो तभी करें। अन्यथा सुरक्षित स्थान पर ही पर रहें। इसके साथ ही जिस तरह से भारी बारिश के चलते नदी नाले इन दिनों उफान पर है उसको लेकर भी मौसम विभाग ने नदी नालों के आसपास जाने से बचने की अपील की है

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।