Uttarakhand : Uttarakhand Weather : सात जिलों में IMD ने जारी किया भारी से भारी बारिश का अलर्ट, लोगों से सावधानी बरतने की अपील - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Uttarakhand Weather : सात जिलों में IMD ने जारी किया भारी से भारी बारिश का अलर्ट, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

Yogita Bisht
2 Min Read
uttarakhand mausam

प्रदेश में आज भी भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने प्रदेश के सात जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही लोगों से संवेदनशील इलाकों में जाने से बचने को कहा गया है। चारधाम यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

सात जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में बीते दो हफ्तों से भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश उत्तराखंड पर आफत बनकर बरस रही है। आज भी प्रदेश के सात जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पौड़ी, टिहरी, देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और चंपावत जिले के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

छह जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

जहां सात जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं छह जिलों में उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस सप्ताह उत्तराखंड के सभी जिलों में कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है।

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। भारी बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। मौसम विभाग द्वारा चारधाम यात्रियों से खासी सावधानी बरतने की अपील की है। भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने की सलाह दी गई है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।