हरिद्वार से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. दिल्ली- हरिद्वार हाईवे में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक कांवड़िया समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक कांवड़िया घायल बताया जा रहा है.
दो बाइकों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली- हरिद्वार हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. नगला इमरती के पास दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार एक कांवड़िये की मौत हो गई. जबकि उसका साथी घायल है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं अन्य बाइक में सवार बेलड़ा रुड़की निवासी दो युवकों की मौत हो गई.
मृतकों का विवरण
मृतकों की पहचान सागर (कांवड़िया) निवासी गांव पिंजरा हरियाणा, रुड़की के बेलडा गांव निवासी अमन चौधरी और अमरेश चौधरी के रूप में हुई है. जबकि विशाल (कांवड़िया) घहयल है. पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कार से टकराया बाइक सवार
वहीं एक हादसा रुड़की के बेलड़ा गांव के पास का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक एक बाइक सवार की कार से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक अमित निवासी झबरेड़ा की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि उसका साथ विक्की घायल बताया जा रहा है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.