मौसम विभाग ने देहरादून समेत अन्य जिलों के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था। जो सही साबित हुआ है। राजधानी देहरादून में गुरुवार शाम को जमकर मेघ बरसे। बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली। इसके साथ ही किसानों के चेहरों में भी ख़ुशी है।
बारिश से खिले किसानों के चेहरे
उत्तराखंड के किसान कब से बारिश की उम्मीद लगाए बैठे थे। बुधवार को उधम सिंह नगर में भी रुक-रुककर हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। एक तरफ जहां बारिश से लोगो को गर्मी से निजात मिली है तो किसानों को बारिश से बेहद लाभ भी मिला है। बारिश के कारण धान की खेती करने वाले किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। जगह-जगह किसान धान की बुवाई कर रहे हैं।
उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने 27 से 29 जून और दो और तीन जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार चंपावत और नैनीताल जिले में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और उधम सिंह नगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
पहाड़ी क्षेत्रों में आवाजाही करने वाले लोगों से की सतर्कता बरतने की अपील
मौसम वैज्ञानिकों ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मलबा और पत्थरों के गिरने की आशंका जताई है। जिसके चलते भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में यात्रा न करने की सलाह दी है। इसके अलावा बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में आवाजाही करने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।