National : मई में झारखंड और ओडिशा सहित कई राज्यों में चलेगी लू, कहीं होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मई में झारखंड और ओडिशा सहित कई राज्यों में चलेगी लू, कहीं होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Heat wave
Heat wave

अप्रैल माह में जहां कभी बारिश तो कभी ओले देखने को मिले है तो वहीं मई में झारखंड और ओडिशा सहित पूर्वी भारत लू की चपेट में आ सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए इन क्षेत्रों में सामान्य से अधिक गर्म हवा चलने की आशंका जताई है। वहीं, कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने तापमान और बारिश संबंधी मासिक पूर्वानुमान के तहत बताया कि मई में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों सहित देश के पश्चिमोत्तर और पश्चिम-मध्य हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा, पूर्वोत्तर क्षेत्र, केरल, आंध्र प्रदेश और दक्षिण कर्नाटक के कई हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी के अनुसार, मई में 61.4 मिलीमीटर की लंबी अवधि के औसत (एलएपी) की 91-109 प्रतिशत बारिश होने के अनुमान है। 


बिहार व झारखंड में चलेगी ज्यादा लू

 बिहार झारखंड में सबसे ज्यादा लू की आशंका जताई गई है। विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि मई में बिहार, झारखंड, ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों तथा पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना और तटीय गुजरात के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्म हवाएं चलने का अनुमान है।


मई के मध्य में अल नीनो के आसार

मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने महापात्र ने कहा कि मई में भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र में मौजूद तटस्थ अल नीनो का प्रभाव रहने के संकेत हैं। साथ ही मौसम संबंधी अधिकतर मॉडल मई से मानसून के दौरान क्षेत्र के गर्म होने का संकेत दे रहे हैं। अल नीनो या भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर के गर्म होने का भारत में मानसूनी बारिश पर प्रभाव पड़ता है।

Share This Article