राहुल गांधी मानहानि मामले में अब 27 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी। उत्तराखंड के हरिद्वार में इस मामले में वाद दायर किया गया है। आरएसएस कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने राहुल गाँधी पर ये मुकदमा दर्ज करावाया था।
27 अप्रैल को होगी राहुल गांधी मानहानि मामले में सुनवाई
राहुल गांधी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती है। आरएसएस कार्यकर्ता कमल भदौरिया की ओर से उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। जिसपर अब अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी। बता दें कि आरएसएस कार्यकर्ता ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था।
आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के हैं आरोप
राहुल गांधी के खिलाफ कनखल निवासी आरएसएस कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वितीय हरिद्वार शिव सिंह की अदालत में मानहानि का वाद दायर किया था। इसमें राहुल गांधी पर आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है।
आरएसएस कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने कहा कि वो राहुल गांधी के बयान से आहत हैं। इस मामले में राहुल गांधी के विरुद्ध कमल भदौरिया ने न्यायालय जेएम द्वितीय के न्यायालय में धारा 499 और 500 आईपीसी के तहत वाद दाखिल किया है।
राहुल ने आरएसएस को बताया था 21 वीं सदी का कौरव
बता दें कि राहुल गांधी ने कुरुक्षेत्र अंबाला में 9 जनवरी 2023 को एक बयान में आरएसएस को 21वीं सदी का कौरव बताया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि आज के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं। जिसके बाद इस बयान पर माहौल गरमा गया था।