Udham Singh Nagar : जनता को ज्ञान और खुद लॉकडाउन के नियम से अंजान, कैबिनेट मंत्री के जन्मदिन पर उड़ी धज्जियां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जनता को ज्ञान और खुद लॉकडाउन के नियम से अंजान, कैबिनेट मंत्री के जन्मदिन पर उड़ी धज्जियां

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsउधम सिंह नगर में जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आयोजित एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए साफ देखा गया। जहां एक और सम्पूर्ण देश और प्रदेश में कोविड-19 वायरस से बचाव और संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए के लिए सरकार, प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाऐं जी जान से जुटी है।

एक ओर कोरोना के कहर से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के लिए भारत सरकार द्वारा स्पष्ट एडवाईजरी जारी की गयी है और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही के आदेश जारी किये गये हैं। तो वहीं ऊधमसिंह नगर केे जिला चिकित्सालय के रक्तकोष के स्वास्थ्य कर्मचारी खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए देखे गए।

जानकारी के मुताबिक उत्तराखण्ड के एक कैबिनेट मंत्री के जन्मदिन पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के दौरान ब्लड बैंक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जमकर सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ायी। इस दौरान खींची गयी तस्वीरें साफ साफ कोविड-19 वायरस संक्रमण से बचाव की एडवाईजरी की धज्जियां उड़ाते साफ देखी जा सकती है। अब देखना ये है कि ऐसे लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ उत्तराखण्ड सरकार किस प्रकार की कठोर कार्यवाही करती है या कैबिनेट मंत्री के जन्मदिवस पर फोटोसेशन करके कंधे ऊंचे करने पर उपहार स्वरुप पुरस्कृत करती है।

Share This Article