Chamoli : Chardham Yatra 2025 की तैयारियां तेज, जमीनी हालात का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य सचिव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Chardham yatra 2025 की तैयारियां तेज, जमीनी हालात का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य सचिव

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Chardham yatra 2025 की तैयारियां तेज, जमीनी हालात का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य सचिव

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर Chardham yatra 2025 की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के सचिव और बद्रीनाथ धाम के नोडल अधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार, चमोली में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

जमीनी हालात का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य सचिव

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में उन्होंने कमेड़ा से बद्रीनाथ तक सड़क, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण किया है। सभी विभागों को निर्देशित किया है कि वे 25 अप्रैल तक अपनी समस्त तैयारियां पूरी करें. डॉ. राजेश कुमार ने विशेष रूप से नंदप्रयाग, कमेड़ा और पागलनाला में आगामी 15 से 20 दिनों के भीतर प्रोटेक्शन वर्क व डामरीकरण कार्य पूरा करने और नंदप्रयाग के पार्थाडीप में पुरानी गैबियन वॉल पर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.

सीएम धामी कर रहे Chardham yatra 2025 की मॉनिटरिंग

सचिव ने बैठक में निर्देश दिए कि जोगीधारा में सड़क किनारे मौजूद बड़े पत्थरों को एक सप्ताह के भीतर हटाए जाए. साथ ही हाथीपहाड़ के पास गैबियन वॉल का निर्माण जून तक पूरा करने के निर्देश दिए. सचिव ने बताया कि सीएम धामी और मुख्य सचिव खुद चारधाम यात्रा की तैयारियों की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस साल की यात्रा को “हरित चारधाम” के रूप में आगे बढ़ाया जा रहा है, जिसके तहत सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है. सचिव ने सभी विभागों को इसके लिए डिस्पोजल प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

मेडिकल रिलीव पोस्ट की स्थापना के लिए स्थान चिन्हित करें CMO

सचिव ने बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी को यात्रा मार्गों पर मेडिकल रिलीव पोस्ट की स्थापना के लिए स्थान चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वहीं बद्रीनाथ में दीर्घकालिक पेयजल आपूर्ति के लिए जल संस्थान को दीर्घकालिक योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही सचिव ने माणा एवलांच रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन की सराहना की.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।