Uttarakhand : स्वास्थ्य मंत्री ने लगाई योजनाओं की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को फटकार, कहा लेटलतीफी नहीं होगी बर्दाश्त - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

स्वास्थ्य मंत्री ने लगाई योजनाओं की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को फटकार, कहा लेटलतीफी नहीं होगी बर्दाश्त

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
DHAN SINGH RAWAT

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को अपने शासकीय आवास पर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न केन्द्र पोषित योजनाओं की एक-एक कर समीक्षा की। बैठक के दौरान मंत्री ने केन्द्र पोषित योजनाओं की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

धीमी प्रगति पर लगाई अधिकारियों को फटकार

स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में चल रहे निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर विभागीय अधिकारियों से जवाब तलब किये। इस दौरान विभागीय अधिकारियों को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के ढुलमुल रवैये पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की।

निर्माण कार्यों में लेटलतीफी नहीं होगी बर्दाश्त

डॉ. रावत ने कहा कि परियोजनाओं के लटकने से इसका सीधा खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। जबकि राज्य सरकार की कोशिश है कि वह आम लोगों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं महैया कराए।

मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से दो टूक कहा कि वह निर्माण कार्यों में हो रही लेटलतीफी को कतई भी बर्दाश्त नहीं करेंगे और गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे।

कार्य न होने पर ब्लैक लिस्ट होंगी कार्यदायी संस्था: मंत्री

मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि कोई भी कार्यदायी संस्थ्या यदि शर्तां के अनुरूप कार्य पूरा नहीं करती है तो उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जो निर्माण कार्य पूरे कर दिये गये हैं उनके उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र भारत सरकार को भेजे जाए।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।