Uttarakhand : स्वास्थ्य विभाग ने जारी की SOP, नए साल पर सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की SOP, नए साल पर सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
NEW YEAR 2025

नए साल को लेकर उत्तराखंड में पर्यटकों की भीड़ उमड़ चुकी है। कई बार नए साल का जश्न मनाने के दौरान कई घटनाएं भी हो जाती हैं. इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने नये साल के जश्न के दौरान सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के आदेश दिये हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की SOP

उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों और सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिये हैं कि आपातकालीन चिकित्सा प्रबंधन को और अधिक दुरस्त किया जाएं। आपातकालीन प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइडलाइन (एसओपी) जारी की है। सभी अस्पतालों को इस गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिये हैं।

इमरजेंसी मैनेजमेंट की व्यवस्था बनायीं जाए बेहतर

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने नये साल और शीतकालीन यात्रा के दौरान सभी अस्पतालों को इमरजेंसी मैनेजमेंट की व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश में आपातकालीन प्रबंधन को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों की एक बैैठक हुई। बैठक में आपातकालीन प्रबंधन को लेकर मंथन हुआ। इस संबंध में राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून सहित प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के साथ इमरजेंसी मैनेजमेंट को लेकर विचार विमर्श किया गया।

मरीजों को 10 मिनट के अंदर ईलाज देने के दिए निर्देश

स्वास्थ्य सचिव ने कहा आपातकालीन प्रबंधन के ट्राइएज के तहत मरीजों की जांच तेजी से की जाती है। इसके अलावा क्लीनिकल प्रोटोकॉल, डॉक्यूमेंटेशन और क्वालिटी एश्योरेंस को लेकर भी दिशा-निर्देश बनाए गए हैं। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि गंभीर मरीजों को 10 मिनट के भीतर इलाज मिल जाए। लापरवाही की स्थिति में संबंधित मेडिकल कॉलेज के एम.एस या प्राचार्य को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।