International News : नेपाल में इन्हें बनाया अगला प्रधानमंत्री, पुष्प कमल दहल की लेंगे जगह, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नेपाल में इन्हें बनाया अगला प्रधानमंत्री, पुष्प कमल दहल की लेंगे जगह, जानें यहां

Renu Upreti
1 Min Read
He was made the next Prime Minister of Nepal

नेपाल में नए पीएम का ऐलान हो गया है। राष्ट्रपति ने सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली को अगला पीएम नियुक्त किया है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से इसका ऐलान कर दिया है। कल सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। बता दें कि ओली 11 अक्टूबर 2015 से 3 अगस्त 2016 तक और फिर 5 फरवरी 2018 से 13 जुलाई 2021 तक नेपाल के पीएम रह चुके हैं।

नई गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे ओली

केपी शर्मा ओली नई गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे। उनके सामने देश में राजनीतिक स्थिरता को फिर से बहाल करने की जिम्मेदारी होगी। 72 साल के ओली पुष्प कमल दहल प्रचंड की जगह लेंगे। दहल ने शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत खो दिया था। इस वजह से संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के तहत नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी।

सोमवार को दिलाई जाएगी शपथ

राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने ओली को नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी-नेपाली कांग्रेस गठबंधन का नया नेता यानी देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। ओली और नए मंत्रिमंडल को सोमवार को शपथ दिलाई जाएगी।

Share This Article