रुड़की से भाई बहन के रिश्ते को कलंकित कर देने वाली खबर सामने आ रही है। एक अधेड़ व्यक्ति अपनी बुआ की बेटी को डरा धमका कर उसके साथ महीनों तक दुष्कर्म करता रहा। युवती की मां की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकादमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
डरा धमका कर करता रहा दुष्कर्म
मामला रुड़की के कोतवाली सिविल लाइंस का है। आरोपित हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है। लेकिन उसकी बेटी का ससुराल रुड़की में है और उसकी बुआ भी रुड़की में ही रहती है। आरोप है कि पिछले कुछ समय से अधेड़ ने अपनी बुआ की लड़की को डरा धमका कर उसके साथ जबरन संबंध बनाकर उसके अश्लील वीडियो बनाए।
शादी न करने का बनाता था दबाव
आरोपित पीड़िता को उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने का डर दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। बता दें युवती की कुछ समय बाद शादी होने वाली है। आरोपित उस पर शादी न करने का दबाव बनाता था। शोषण से परेशान होकर युवती ने बीते सोमवार को अपनी मां को पूरा घटनक्रम बताया।
आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सच सामने आने के बाद पीड़िता की मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद महिला अपनी बेटी को लेकर कोतवाली पहुंची और अपने भतीजे के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुतबिक वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।