Highlight : उसने मुझे कोरोना दिया, मैंने उसे मौत दी... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उसने मुझे कोरोना दिया, मैंने उसे मौत दी…

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
corona uttarakhand

corona uttarakhandरोम : इटली में एक वॉर्ड बॉय ने कोरोना वायरस से संक्रमित करने का आरोप लगाकर अपनी डॉक्टर गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी। दोनों दक्षिणी इटली के सिसली के मेसिना में काम कर रहे थे, लेकिन बाद में कोरोना वायरस फैलने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में लगा दिया गया। 28 वर्षीय डी पेस ने मंगलवार तड़के पुलिस को फोन करके बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी है।

सिसली की पुलिस जब वहां पहुंची, तो उसने अपनी भी कलाई काटी हुई थी। उसे लॉरेना के सहयोगियों ने बचाया। उसने पुलिस को बताया, ‘मैंने उसे मार डाला, क्योंकि उसने मुझे कोरोनो वायरस दिया था।’ हालांकि, पुलिस को डी पेस की कहानी पर संदेह है, क्योंकि शुरुआती जांच में पता चला है कि न तो उन्हें और न ही उनकी प्रेमिका को कोरोना वायरस था।

इस बीच पूरे घटनाक्रम को लेकर इटली में सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी भी देखी जा रही है। लॉरेना ने अपनी मौत से कुछ दिन पहले महामारी के दौरान मरने वाले 41 इतालवी डॉक्टरों के बारे में पहले पोस्ट किया था। इटली कोरोना से दुनिया में सबसे ज्‍यादा प्रभावित देश है। यहां पर 115,242 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। अब तक 13,915 लोगों की इस किलर वायरस से मौत हो गई है।

Share This Article