Nainital : Chardham Yatra में हेलीकॉप्टर हादसों का हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, धामी सरकार से मांगा जवाब - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Chardham yatra में हेलीकॉप्टर हादसों का हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, धामी सरकार से मांगा जवाब

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
nainital high court नैनीताल हाईकोर्ट

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham yatra) के दौरान हो रही लगातार हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं पर नैनीताल हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है.कोर्ट ने इन हादसों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य की धामी सरकार से विस्तृत जवाब तलब किया है.

हेलीकॉप्टर हादसों पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि यात्रा मार्ग पर संचालित हो रहे हेलीकॉप्टर कितने सुरक्षित हैं और क्या यात्रियों की जान-माल की रक्षा के लिए कोई ठोस गाइडलाइन है? हाईकोर्ट ने इन घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है.

Chardham yatra 2025 में हेलीकॉप्टर हादसे में 13 यात्रियों की हो चुकी है मौत

चारधाम यात्रा 2025 शुरू होने के बाद अब तक पांच हेलीकॉप्टर हादसे हो चुके हैं, जिनमें कुल 13 लोगों की जान जा चुकी है. ताजा मामला बीते रविवार का है, जब केदारनाथ से वापस लौटते वक्त एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें 7 यात्रियों की मौत हुई थी. इससे पहले 8 मई को उत्तरकाशी में भी एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें छह लोगों की जान चली गई थी.

ये भी पढ़ें : kedarnath helicopter crash : हेली सेवाओं पर फिर उठा सवाल!, जानें अब तक की बड़ी घटनाएं

तकनीकी खामी है या ऑपरेशनल लापरवाही : HC

नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital highcourt) ने धामी सरकार से यह भी स्पष्ट करने को कहा है कि इन हादसों के पीछे तकनीकी खामी है या ऑपरेशनल लापरवाही. बता दें कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि में राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।