Dehradun : 'हज़ारा बुणजाई मुल्तानी बिरादरी' ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव, दिया आपसी सौहार्द का परिचय - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘हज़ारा बुणजाई मुल्तानी बिरादरी’ ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव, दिया आपसी सौहार्द का परिचय

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
'हज़ारा बुणजाई मुल्तानी बिरादरी' ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव, दिया आपसी सौहार्द का परिचय

हज़ारा बुणजाई मुल्तानी बिरादरी ने आज देहरादून के धामवाला में लोहड़ी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया. बिरादरी के सदस्य अभिनव थापर ने बताया कि यह बिरादरी उत्तराखंड में मौजूद सबसे पुराने सामाजिक संगठनों में से एक है और हमेशा सामाजिक सदभाव और आपसी सौहार्द के लिये काम करता है.

‘हज़ारा बुणजाई मुल्तानी बिरादरी’ ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

उत्तराखंड की सबसे पुरानी सामाजिक संस्थाओं में से एक ‘ हज़ारा बुणजाई मुल्तानी बिरादरी ‘ समिति 1950 से देहरादून और आस-पास के क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक कार्य कर रही है. इस साल कार्यकारिणी समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया. बिरादरी के सदस्य अभिनव थापर ने बताया कि यह बिरादरी उत्तराखंड में मौजूद सबसे पुराने सामाजिक संगठनों में से एक है और हमेशा सामाजिक सदभाव और आपसी सौहार्द के लिये काम करता है.

कार्यक्रम में दिया आपसी सौहार्द का परिचय

बिरादरी ने देहरादून में 1950 से देहरादून में हर साल लोहडी के कार्यक्रम मनाए. जिससे समाज मे एकता और सौहार्द का संदेश दिया. बिरादरी आने वाले समय में जरूरतमंदों के लिए स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था करेगी, जिससे जरूरतमंद छात्रों का भविष्य उज्वल हो. इस साल यह ‘लोहड़ी वार्षिकोत्सव कार्यक्रम’ बिरादरी ने धामावाला स्तिथ गीता भवन में मनाया. पंजाबी समाज ने इस कार्यक्रम में भाईचारे का संदेश दिया.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।