Big News : देहरादून : प्रेमिका के पति की हत्या कर क्लेमेंटाउन आकर चुपचाप करता रहा सेना में ड्यूटी, तेलंगना से पहुंची टीम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : प्रेमिका के पति की हत्या कर क्लेमेंटाउन आकर चुपचाप करता रहा सेना में ड्यूटी, तेलंगना से पहुंची टीम

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Big breaking news from dehradun

Big breaking news from dehradun

देहरादून : प्रेमिका के पति की हत्या करने के बाद सेना का जवान देहरादून आकर अपनी यूनिट में चुपचाप नौकरी करने लगा कोई भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाया कि वह हत्या करके यहां आया है लेकिन जब हाथ लगाना पुलिस का पीछा करते हुए पहुंची तो सबकी आंखें खुली की खुली रह गई।

जी हां बता दें कि बीते तेलंगाना पुलिस उसका पीछा करते हुए देहरादून के क्लिमेंट टाउन में उसकी यूनिट में पहुँची तो उसके कर्मों का खुलासा हो गया। सेना से सुपुर्दगी के बाद तेलंगाना उसे अपने साथ ले गयी है।

बुधवार को थाना मलकाज गिरी तेलंगाना पुलिस की टीम ने थाना क्लेमेंट टाउन पर आकर सूचना दी कि उनके थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 287 / 2021 धारा 302 भा द वि में वांछित अभियुक्त गुडला श्रीनिवास रेड्डी पुत्र श्री मोहनराव निवासी विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश उम्र 30 वर्ष वांछित अभियुक्त है। जो वर्तमान में भारतीय थल सेना में कार्यरत है जिसकी पोस्टिंग क्लेमेंट टाउन आर्मी एरिया में है।

सूचना पर तेलंगाना पुलिस की सहायता हेतु थाना क्लेमेंट टाउन से थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन मय फोर्स के क्लिमेंट टाउन आर्मी एरिया स्थित 14 इन्फेंट्री डिविजन सिगनल रेजीमेंट में पहुंचे और वहां सेना के अधिकारियों को मुकदमे की जानकारी देकर एवं जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने के उपरांत मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्त गुडला श्रीनिवास रेड्डी उपरोक्त को तेलंगाना पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मूल रूप से आंध्र प्रदेश विशाखापत्तनम मांडा लपीलेम का रहने वाला है और एक महिला भाग्यश्री (काल्पनिक नाम) से प्यार करता था। भाग्यश्री की शादी कुछ समय पूर्व विजय कुमार पुत्र शंकर राव निवासी पीवीएन कॉलोनी मलकाजगीरी हैदराबाद तेलंगाना से हो गई थी, जिस कारण अभियुक्त भाग्यश्री के पति विजय कुमार से रंजिश रखने लगा और दिनांक 8 मई को उसके घर पर जाकर पाठल से वार कर भाग्यश्री के पति विजय कुमार की हत्या कर मौके से फरार हो गया था।

24 मई को अभियुक्त गुडला श्रीनिवास रेड्डी छुपते छुपाते हुए अपनी आर्मी यूनिट क्लेमेंट टाउन वापस आ गया था। जिसे आज बाद आवश्यक कार्रवाई के तेलंगाना पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Share This Article