हाथरस गैंगरेप पीड़िता का मामला गर्माया हुआ है। पूरे देश में बेटी को न्याय दिलाने के लिए योगी सरकार से मांग की जा रही है। आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग लोग कर रहे हैं। वहीं इस बीच राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस रवाना हुए। प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद कार चलाई औऱ हाथरस के लिए निकले लेकिन डीएनडी में उनके काफिले को रोका गया। कांग्रेसियों ने योगी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया और जमकर प्रदर्शन किया। वहीं बता दें कि राहुल गांधी समेत 5 लोगों को पीड़िता के परिवार से मिलने की मंजूरी मिली है। योगी सरकार ने 5 कांग्रेसियों को हाथरस जाने की परमिशन दी गई है। राहुत गांधी के काफिले में भारी भीड़ है।
वहीं यूपी के मुख्य सचिव और डीजीपी ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की और न्याय का आश्वासन दिया। इसके बाद मुख्य सचिव ने पीसी की और कहा कि एसआईटी अपना काम लगातार कर रही है। कहा कि मैं इस घटना से दुखी हूं. बेटी को जरुर न्याय मिलेगा। मुख्य सचिव ने कहा कि कल रिपोर्ट मिली और जिम्मेदारी अधिकारियों पर कार्रवाई की गई।