पटना वाले Khan Sir को न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही उन्हें हिरासत में लिया गया है लेकिन फिर भी उनकी पीआर टीम लोगों को भ्रमित कर रही है। ये बयान पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने नाराजगी जताते हुए दिया है।
पटना के एसएसपी ने क्या कहा?
बता दें कि खान सर की पीआर एजेंसी ने एक ट्वीट किया था जिसमें खान सर को पटना पुलिस द्वारा रिहा करने की बात रही गई है। इसको पटना पुलिस अपने लिए छवि धूमिल करने वाला बता रही है। पटना एसएसपी ने कहा है कि न तो खान सर को गिरफ्तार किया गया है और न ही हिरासत में लिया गया है। उन्होनें कहा कि वो एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सकते हैं। क्योंकि इस तरीके से किसी भी मामले में पटना पुलिस को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए।
क्या है मामला?
बता दें कि बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में राजधानी पटना के बेली रोड से लेकर गर्दनबाग इलाके में जमकर प्रदर्शन किया। छात्र चेयरमैन से मिलने बिहार लोक सेवा आयोग ऑफिस जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी किया। आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में जाने-माने शिक्षक खान सर और गुरु रहमान भी पहुंचे। खान सर को गर्दनीबाग थाने के अंदर ले जाया गया फिर थाने के गेट को पुलिसकर्मियों ने बंद कर दिया। ऐसे में कई लोगों को लगा कि खान सर पर पुलिस ने कार्रवाई की है।