Haridwar : नौकरी के नाम पर युवती को ले गया हरियाणा, मंदिर में जबरन शादी कर अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नौकरी के नाम पर युवती को ले गया हरियाणा, मंदिर में जबरन शादी कर अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
raped by insta friend

हरिद्वार की लड़की को नौकरी के नाम पर हरियाणा ले जाकर मंदिर में जबरन शादी करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं युवक अब पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने कनखल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

सोशल मीडिया पर बातचीत कर नौकरी का दिया झांसा

पुलिस के मुताबिक, कनखल क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात कनखल में अपनी रिश्तेदारी में आए वासु आदिवाल उर्फ सुमित निवासी वाल्मीकि बस्ती जगाधरी यमुनानगर हरियाणा से हुई थी। इंस्टाग्राम पर बाचतीत के दौरान वासु ने खुद को हरियाणा में डीएसपी के यहां तैनात बताया और झांसा दिया कि हरियाणा में उसकी सरकारी नौकरी लगवा देगा।

आरोप है कि उसकी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट लेने के बाद बीते 18 जनवरी को वह अपने साथ हरियाणा ले गया। पहले उसे कमरे में बंद किया और अगले दिन मंदिर ले जाकर शादी करते हुए हस्ताक्षर कराए। किसी तरह खोजबीन करने के बाद युवती के मामा ने उसे ढूंढ निकाला।

आरोपी ने अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी

पीड़िता ने युवक वासु पर आरोप लगाए है की वासु और उसका परिवार पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी दे रहा है।

एसओ कनखल नरेश राठौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित वासु व उसकी मां आरती निवासी वाल्मीकि बस्ती, जगाधरी जिला यमुनानगर हरियाणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।