National : Haryana Election Result LIVE: हरियाणा में बीजेपी की जीत, सीएम सैनी ने पीएम मोदी को फोन कर दिया धन्यवाद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Haryana Election Result LIVE: हरियाणा में बीजेपी की जीत, सीएम सैनी ने पीएम मोदी को फोन कर दिया धन्यवाद

Renu Upreti
4 Min Read
LIVE: Counting of votes continues in Haryana, close contest between BJP and Congress

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर मतगणना जारी है। यहां शुरुआती रूढानों में कांग्रेस आगे चल रही थी लेकिन फिलहाल अब बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस के अलावा इनेलो-बसपा गठबंधन, जजपा-आसपा गठबंधन और आप पार्टी भी चुनावी मैदान में है।

10 months agoOctober 8, 2024 5:04 PM

सीएम सैनी ने किया पीएम मोदी को फोन

सीएम सैनी ने पीएम मोदी को फोन कर कहा कि आपके नेतृत्व में इतनी बड़ी जीत मिली है। सीएम सैनी ने पीएम का धन्यवाद किया है।

10 months agoOctober 8, 2024 5:03 PM

बीजेपी नेता अनिल विज जीते

बीजेपी नेता अनिल विज अंबाला कैंट से जीत गए हैं। उन्हें 7277 वोटों से जीत मिली है।

10 months agoOctober 8, 2024 4:13 PM

हरियाणा में दो निर्दलीय जीते

हरियाणा में दो निर्दलीय सावित्री जिंदल और देवेंद्र कादियान चुनाव जीत चुके हैं।

10 months agoOctober 8, 2024 4:12 PM

15-15 सीटें जीती बीजेपी और कांग्रेस

हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी 15-15 सीटें जीत चुकी है। बीजेपी फिलहाल 35 सीटों पर और कांग्रेस 20 सीटों पर आगे चल रही है।

हमारी सरकार बनेगी-विनेश

विनेश फोगाट ने कहा पहले मैं भी पीछे चल रही थी। हमारी सरकार बनेगी। वहीं अपनी जीत पर विनेश ने कहां अब मैं जब यहां आ गई हूं तो यहीं रहूंगी। लोगों ने मुझे अपना प्यार दिया है, मुझे उनके लिए जमीन पर काम करना होगा। दोनों काम एक साथ( राजनीति और कुश्ती) संभव नहीं है।

10 months agoOctober 8, 2024 3:18 PM

हरियाणा में 6 सीटें जीती कांग्रेस

हरियाणा में कांग्रेस 6 सीटें जीत चुकी है। वह 31 पर आगे है। बीजेपी तीन सीटें जीत चुकी है। बीजेपी 45 पर आगे चल रही है।

10 months agoOctober 8, 2024 2:10 PM

जुलाना से जीती रेसलर विनेश फोगाट

जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से उतरी रेसलर विनेश फोगाट ने जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी के योगेश बैरागी को भारी वोटों से मात दी है। विनेश 6015 वोटों से जीती है। स्टार रेसलर को करीब 65080 वोट मिले है। बता दें कि विनेश ने जुलाना सीट से काग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा था।

10 months agoOctober 8, 2024 1:42 PM

51 विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे

हरियाणा में दोपहर एक बजे तक 51 विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। कालका, पंचकूला, अंबाला कैंट, यमुनानगर, रादौर, लाडवा, पूंडरी, निलोखेड़ी, इंद्री शामिल हैं।

10 months agoOctober 8, 2024 12:29 PM

हरियाणा रुझान पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

हरियाणा के शुरुआती रूक्षानों में कांग्रेस बढ़त की ओर थी लेकिन अब बीजेपी काफी आगे निकल गई है। ऐसे में कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग का डेटा अपडेट नहीं हो रहा है। प्रशासन पर दबाव डालने के लिए डेटा देर से रिलीज किया जा रहा है। लेकिन किसी को हताश होने की जरुरत नहीं है।

10 months agoOctober 8, 2024 12:27 PM

1,031 उम्मीदवार मैदान में

हरियाणा की 90 सीटों के लिए 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं सहित कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में है। इन सीटों पर 5 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुए थे। राज्य में 67.90 फीसदी मतदान हुआ।

10 months agoOctober 8, 2024 11:58 AM

जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे

हरियाणा में जुलाना सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट 5500 वोटों से आगे चल रही है।

बीजेपी 47 सीटो पर आगे

हरियाणा में बीजेपी 47 सीटो पर आगे चल रही है। कांग्रेस 36 पर आगे हैं। इनेलो एक सीट और निर्दलीय पांच सीटों पर आगे हैं।

Share This Article