हरियाणा के हिसार(Haryana, hisar) से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है। यहां पर एक बेटी ने प्रॉपर्टी के चलते अपनी मां को बेरहमी से पीटा (Daughter Beats Mother)। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है। बता दें कि बेटी और दामाद ने मिलकर महिला को बंधक बनाया।
उसके बाद प्रॉपर्टी अपने नाम करने के लिए मां को अलग-अलग तरीके से तड़पाया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे बेटी अपनी मां की पिटाई कर रही है। फिलहाल पुलिस ने महिला के बेटे की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही इस घटना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
प्रॉपर्टी नाम नहीं करने पर मां को बेरहमी से पीटा (hisar Daughter Beats Mother viral video)
दरअसल ये पूरा मामला हिसार के आजार नगर थान क्षेत्र का है। जहां पर बेटी ने प्रॉपर्टी के चलते अपनी मां को बेरहमी से पीटा। पीड़ित महिला के बेटे ने दर्ज की शिकायत में कहा की उनकी बहन रीटा की शादी सजंय पूनिया के साथ हुई थी। हालांकि विवाह के कुछ दिन बाद ही वो मां के साथ आजाद नगर में रहने लगी।
पीड़ित को बनाया बंधक
कुछ दिनों तक वो अपनी मां के साथ रही रही। लेकिन बाद में वो पीड़ित महिला का शारीरिक व मानसिक शोषण करने लगी। साथ ही मकान अपने नाम करने के लिए मां पर दबाव बनाने लगी। पति बेरोजगार है। जिसके चलते वो पीड़ित महिला के नाम पर जमीन अपने नाम करवाना चाहता था। ये ना होने पर उसने पीड़ित को बंधक बना कर रखा।
शिकायत हुई दर्ज
बेटे ने बताया कि मां के पास आने पर वो उसपर भी गलत आरोप लगा देते थे। बेटे का पुलिस से अनुरोध है कि इस मामले पर कार्यवाई हो। साथ ही मां के घर से बहन और उसके पति को निकाला जाए। तो वहीं पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही जांच भी जारी है।