Haryana Assembly Election Result: जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से उतरी रेसलर विनेश फोगाट(Vinesh Phogat) ने जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी के योगेश बैरागी को भारी वोटों से मात दी है। विनेश 6015 वोटों से जीती है। स्टार रेसलर को करीब 65080 वोट मिले है। बता दें कि विनेश ने जुलाना सीट से काग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा था।
जुलाना से रेसलर Vinesh Phogat की जीत
भारत की रेसलर विनेश फोगाट ने राजनीति में जीत के साथ अपना खाता खोला है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार रेसलर ने जीत हासिल की है। जुलाना सीट से उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के योगेश बैरागी को नजदीकी मुकाबले में हराया।
इतने वोटो से Vinesh Phogat को मिली जीत
विनेश को कुल 65080 वोट मिले। तो वहीं बीजेपी के उम्मीदवार योगेश को 59065 मिले। ऐसे में विनेश ने 6140 वोटों से विनेश को मात दी। इसी सीट से इंडियन नेशनल लोक दल के सुरेंद्र लाठर भी चुनावी मैदान में थे। उन्हें कुल 10158 वोट मिले। कांग्रेस पार्टी ने विनेश पर भरोसा जताया और वो उसपर खरी भी उतरीं।