Sports : Harmanpreet ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों का किया अपमान, ट्रॉफी छोड़ बांग्लादेशी टीम ने किया वॉकआउट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Harmanpreet ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों का किया अपमान, ट्रॉफी छोड़ बांग्लादेशी टीम ने किया वॉकआउट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
harmanpret kaur

भारत की महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज चल रही थी। जिसमें सीरीज 1-1 की बराबरी के साथ ड्रा हो गई। ऐसे में सीरीज के आखिरी मुकाबले में हरमनप्रीत कौर को अंपायर द्वारा आउट करार देने में काफी विवाद हो गया। इस फैसले से हरमन काफी गुस्सा थी। जिसके बाद हरमन बांग्लादेश के खिलाड़ियों का अपमान करती नज़र आई।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

हरमनप्रीत को अंपायर ने आउट करार दिया। अंपायर के इस फैसले से हरमन काफी नाखुश थी। जिसके बाद गुस्से में उन्होंने स्टंप्स पर अपना बैट भी मारा। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भी हरमन ने अंपायर के उस फैसले पर सवाल उठाए। इसके साथ ही बांग्लादेश के कप्तान का भी अपमान किया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें हरमन बांग्लादेश की कप्तान से अपमान जनक कुछ कहती हुई दिखाई दे रही है। जिसके बाद बांग्लादेशी कप्तान और खिलाड़ी फोटोशूट कराए बिना मैदान से बाहर जाते हुए नज़र आए।

Harmanpreet Kaur ने किया टीम का अपमान

भारत की महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की सीरीज ड्रा होने की नाराजगी वायरल वीडियो में देखि जा सकती है। सीरीज ड्रा होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भी उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा की ‘यहा से काफी कुछ सीखने को मिला।

अगली बार हम बांग्लादेश सोच समझ कर आएंगे।’ इसके साथ ही ट्रॉफी शेयरिंग के दौरान जब दोनों कप्तानों को बुलाया गया। तब हरमन ने बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्तान को टीज़ किया।

हरमन ने कहा ये

उससे पहले भी हरमन ने कप्तान को सुनाया। उन्होंने कहा की ‘अंपायरों को भी बुला लो। आप अकेली क्यों खड़ी है। अंपायरों का भी मैच ड्रा करने में योगदान है।’ ये सुनकर बांग्लादेश की कप्तान चुप रही। लेकिन जब हरमन ने दोबारा से फोटोशूट के दौरान सुल्तान को टीज किया। तो ये सुनकर बांग्लादेश की कप्तान और टीम ने मैदान से वॉकआउट कर लिया।

Share This Article