Highlight : चुनाव से पहले हरीश रावत का 4600 ग्रेड-पे को लेकर पुलिसकर्मियों से बड़ा वादा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चुनाव से पहले हरीश रावत का 4600 ग्रेड-पे को लेकर पुलिसकर्मियों से बड़ा वादा

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Cm on grade pay

Cm on grade pay

देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आज प्रेस वार्ता की। इस दौरान हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया। इसी के साथ हरीश रावत ने चुनाव से पहले 4600 ग्रेड पे को लेकर पुलिसकर्मियों से पहले बड़ा वादा किया। वोट बैंक हासिल करने के लिए भले ही हरदा ने बड़ा वादा पुलिसकर्मियों से किया है लेकिन क्या पुलिसकर्मी और उनके परिवार वाले विश्वास कर कांग्रेस को वोट करेंगे और जिताएंगे? येबड़ा सवाल है। हालांकि ये बात छुपी नहीं है कि सरकार द्वारा 2 लाख रुपये देने की घोषणा करने से पुलिसकर्मियों और उनके परिवार वालों में रोष है। पुलिसकर्मियों ने तो चुनाव ड्यूटी से बहिष्कार तक करने का मन बनाया था।।

आपको बता दें कि सीएम धामी ने पुलिसकर्मियों से वादा किया था कि ग्रेड पे की मांग को माना जाएगा लेकिन आचार संहिता लगने से कुछ ही घंटे पहले सरकार ने 2002 बैच के पुलिसकर्मियों को ग्रेड पे का लाभ ना देकर एकमुश्त राशि 2 लाख रुपये देने की घोषणा की। जिससे पुलिसकर्मी और उनके परिवार वाले आक्रोशित हो गए। कई पुलिसकर्मियों ने तो अपनी इस्तीफा पत्र तक वायरल किया और किसी ने वीआरएस लेने की बात कही। लेकिन अब चुनावी समर में हरीश रावत ने पुलिसकर्मियों की लंबे समय से चली आ रही ग्रेड पे की मांग को सत्ता में आने के साथ लागू करने का वादा किया है।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में अपना आवास बनाएंगे एवं बिंदुखत्ता को राजस्व गांव या फिर नगरपालिका बनाएं जन भावनाओं के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और उत्तराखंडियत बचाने के लिए प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की भूमिका अहम हमेशा से ही रही है स्टिंग प्रकरण में हरीश रावत ने अपना पक्ष रखते हुए कहा- दम है तो मेरे खिलाफ कार्यवाही करें भाजपा सरकार अन्यथा ना करें दुष्प्रचार, आरोप हुए साबित तो राजनीति छोड़ दूंगा. अपनी पार्टी की प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि पलायन रोकना और रोजगार के अवसर पैदा करना साथ ही जन कल्याणकारी योजना को धरातल पर उतारना पहली प्राथमिकता.

वहीं सवाल है कि हरीश रावत के इस वादे के बाद पुलिसकर्मियों का वोट उन्हें मिलेगा? उनके परिवार वाले कांग्रेस पर भरोसा करके वोट देंगे?

Share This Article