Dehradun : #JoinSpeakUpIndia : मोदी सरकार से बोले हरदा, हां...न्याय चाहिए, भारत न्याय के साथ खड़ा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

#JoinSpeakUpIndia : मोदी सरकार से बोले हरदा, हां…न्याय चाहिए, भारत न्याय के साथ खड़ा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

कोरोना वायरस के मुद्दे पर बीजेपी की सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने नई रणनीति तैयार की है. आज से कांग्रेस स्पीक अप इंडिया कैंपन की शुरुआत कर रही है. इस अभियान में 50 लाख से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक हिस्सा लेंगे. इसके तहत सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर जनता की आवाज़ को उठाया जाएगा।

हरीश रावत ने किया हमला

वहीं ऐसे में हरीश रावत कैसे भला पीछे रह सकते हैं। जी हां पूर्व सीएम हरीश रावत ने केंद्र सरकार से मजदूरों की मदद नगदी और रोजगार देकर करने को कही। हरीश रावत ने कहा कि हां न्याय चाहिए, भारत को न्याय चाहिए. लॉकडाउन की स्थिति पर घेरते हुए हरीश रावत ने केंद्र सरकार से मजदूरों की मदद की मांग की।

कांग्रेस की मुख्य चार मांगे

इस अभियान के तहत कांग्रेस की तरफ से मुख्य तौर पर चार मांगे रखी गईं हैं. ये हैं- प्रवासी नागरिकों को सकुशल और मुफ्त घर पहुंचाया जाए, हर गरीब को दस हज़ार रुपये की तत्काल सहायता दी जाए, MSMEs को लोन नहीं, आर्थिक मदद दी जाए. साथ ही मनरेगा के तहत मजदूरों को कम से कम 200 दिनों का कम दिया जाय.

Share This Article