Dehradun : दिनेश अग्रवाल के पार्टी छोड़ने पर सामने आया हरीश रावत का रिएक्शन, बोले यूं ही... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिनेश अग्रवाल के पार्टी छोड़ने पर सामने आया हरीश रावत का रिएक्शन, बोले यूं ही…

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
दिनेश अग्रवाल के पार्टी छोड़ने पर सामने आया हरीश रावत का रिएक्शन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे दिनेश अग्रवाल ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी को बाय-बाय कहने के बाद अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। जिस पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत का रिएक्शन सामने आया है।

सामने आया हरदा का रिएक्शन

हरीश रावत ने कहा कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता। हरदा ने कहा कारण तलाशने होंगे कि सात बार विधायक का टिकट पाने, मेयर का टिकट पाने और मंत्री जैसा महत्वपूर्ण पद पाने वाले नेता ने पार्टी क्यों छोड़ी। जिसका अपने क्षेत्र में पूरा आधिपत्य रहा, मजबूत स्थिति में रहे हों, ऐसे लोगों को पीछे नहीं हटना चाहिए और भाजपा में तो कतई नहीं जाना चाहिए।

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अग्रवाल ने बदला पाला

बता दें दिनेश अग्रवाल को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस हाईकमान ने कांग्रेस का स्टार प्रचारक बनाया था। लेकिन चुनाव से ठीक पहले ही दिनेश अग्रवाल ने पाला बदल लिया। जिसके बाद उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। रविवार को अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है।

कांग्रेस ने किया छह साल के लिए निष्कासित

कांग्रेस की अनुशासन समिति ने पूर्व मंत्री एवं पीसीसी सदस्य दिनेश अग्रवाल और नगर निगम पार्षद राजेश परमार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। मथुरादत्त जोशी ने बताया कि दोनों लंबे समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। पार्टी नेतृत्व ने गंभीरता से लेते हुए दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।