श्रीलंका में हरिनी अमरसूर्या ने मंगलवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। वह साल 2000 में सिरीमावो भंडारनायके के बाद इस पद पर आसीन होने वाली तीसरी महिला प्रधानमंत्री बन गई है। बता दें कि नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) की 54 वर्षीय नेता अमरसूर्या को राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने शपथ दिलाई है।
पीएम अमरसूर्या को मिले ये मंत्रालय
बता दें कि अमरसूर्यो को न्याय, शिक्षा, श्रम, उद्योग, विज्ञान एवं प्रौघोगिकी, स्वास्थ्य तथा निवेश मंत्रालयों का कार्यभार सौंपा गया है। उन्होनें पीएम दिनेश गुणवर्धने का स्थान लिया है जिन्होनें राष्ट्रपति चुनाव के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
अतंरराष्ट्रीय मुद्रा कोष करेगा बातचीत
इस बीच श्रीलंका से एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां आर्थिक बदहाली का सामना कर रहे श्रीलंका से अब अतंरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) सुधारों को लेकर बातचीत करेगा। आईएमएफ ने मंगलवार को कहा कि वह श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके नई सरकार के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है और जल्द ही देश के श्रण कार्यक्रम की अगली समीक्षा के समय पर चर्चा करेगा।