Haridwar : हरिद्वार की नीलगिरी कंपनी में हुई चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार की नीलगिरी कंपनी में हुई चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

हरिद्वार : सिडकुल थाना पुलिस ने नीलगिरी इलेक्ट्रनिक्स नाम की कंपनी में हुई चोरी का खुलासा आज सोमवार को किया। सीओ सदर पूर्णिमा गार्ड ने मीडिया के सामने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शातिर किस्म के चोर पिछले 8 महीनों से क्षेत्र में सक्रिय हैं।इस घटना को तीन लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था जिनमे से दो को गिऱफ्तार किया गया है। वहीं इन्होंने कंपनी में कर्मचारियों को बन्धक बनाकर वहां से 22 कुंटल कॉपर की चोरी की थी और पुलिस की सक्रियता के चलते इन चोरों को गिरफ्तार किया गया। इसमे तीन मुख्य आरोपी थे। कड़ी पूछताछ में इन्होंने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और ज्वालापुर में तनवीर नाम के कबाड़ी से माल और ढाई लाख का कैश की भी बरामदगी हुई है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा और अग्रिम कार्यवाही माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार की जाएगी।

जानकारी दी कि सिडकुल पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए एक हफ्ते में इस चोरी का खुलासा किया है।सीओ सदर पूर्णिमा गार्ड ने बताया कि इस मामले में बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को 2500 रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है। 

Share This Article