Haridwar : हरिद्वार में गरमाया चुनावी माहौल, पुलिस ने भांजी मतदाताओं पर लाठी, रोने लगी विधायक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार में गरमाया चुनावी माहौल, पुलिस ने भांजी मतदाताओं पर लाठी, रोने लगी विधायक

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
हरिद्वार में गरमाया चुनावी माहौल, पुलिस ने भांजी मतदाताओं पर लाठी, धरने पर बैठे विधायक

हरिद्वार में दिन ढलने के बाद अचानक चुनावी माहौल गरमा गया. भगवानपुर में वार्ड नंबर 5 के मतदान स्थल पर लगभग 300 से अधिक मतदाता लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. तभी पुलिस ने अचानक उन पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज के बाद भगवानपुर विधायक अपने समर्थकों के साथ मतदान स्थल पर ही धरने पर बैठ गई.

पुलिस ने भांजी मतदाताओं पर लाठी

लाइन में खड़े मतदाताओं का आरोप है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. तभी पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. जिसके बाद से मतदाताओं में आक्रोश है.

धरने पर बैठी विधायक

जानकारी मिलते ही कांग्रेस से भगवानपुर विधायक ममता राकेश मतदान स्थल के गेट पर धरने पर बैठ गई और फूट-फूट कर रोने लगी. इस दौरान वे और उनके समर्थक पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.

मौके पर पहुंचे SDM

घटना की जानकारी मिलते ही एस डी एम भगवानपर मौके पर पहुंचे. फिलहाल एसडीएम मतदान स्थल का गेट खुलवाकर अंदर चले गए हैं. हालत बेकाबू होते देख मौके पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।