हरिद्वार: कोरोना से जंग के लिए हर कोई कुछ ना कुछ योगदान दे रहा है। देशभर में लोग मदद और जागरूकता के लिए कई तरह से अपनी भूमिका निभा रहे हैं। इन दिनों उत्तराखंड पुलिस भी अपनी टैग लाइन “मित्र पुलिस” को पूरी तरह सार्थक करती नजर आ रही है। हरिद्वार पुलिस लोगों की मदद के साथ ही जागरूकता के लिए भी एक कदम और आगे चल रही है।
दरअसल, हरिद्वार पुलिस जिले में फंसे लोगों की मदद तो कर ही रही है। साथ ही लागातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और लाॅकडाउन के पालन के संबंध में जागरूक भी कर रही है। इसके लिए पुलिस की नए-नए तरीके ढूंढ रही है। अलग-अलग क्रेएटिव एक्टिविटी से लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
हरिद्वार पुलिस ने पहले तो यमराज और चित्रगुप्त को सड़क पर उतारा। अब पुलिस सड़कों पर कोरोना वायरस की पेंटिंग बनाकर लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक कर रही है। हरिद्वार पुलिस की इस पहल को खूब सराहा जा रहा है।