उधमसिंह नगर : जिलाधिकारी के निर्देश पर आज गदरपुर में लॉक डाउन के बाद पहली बार दुकानों को खोला गया। ऑड इवन फार्मूले के तहत एक तरफ की दुकानें खोली गई।
थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश के बाद गदरपुर में ऑड इवन फार्मूले के तहत रुद्रपुर से काशीपुर जाने वाले मार्ग पर दाहिनी तरफ की दुकान खोली गई हैं। वहीं गलियों में स्थित दुकानों पर भी यही नियम लागू हो किया गया है और इस व्यवस्था में व्यापार मंडल ने अपना सहयोग दिया है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि लोगों से अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें तथा सामाजिक दूरी और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें ताकि इस महामारी से लड़ा जा सके।