Haridwar : हरिद्वार : प्रेम का दर्दनाक अंत, पति ने अवैध संबंध के शक में की पत्नी के प्रेमी की हत्या - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार : प्रेम का दर्दनाक अंत, पति ने अवैध संबंध के शक में की पत्नी के प्रेमी की हत्या

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार : कहते हैं प्यार में सब जायज है लेकिन जब प्यार ही प्यार का कत्ल कर दे तो ऐसे प्यार से दूरी ही सही है…जिस प्यार के लिए एक युवक ने घर-परिवार छोड़ा आखिर वहीं प्यार दीपक की मौत की वजह बना। पुलिस ने हत्या के आरोप में शादीशुदा प्रेमिका के पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जुर्म कबूल लिया है।

जी हां मामला हरिद्वार का है..जहां घर के इकलौते बेटे दीपक ने एक शादीशुदा महिला के प्यार में पागल होकर अपने परिवार को भी छोड़ दिया। परिवार को ये रिश्ता नामंजूर था लेकिन बेटे की जिद्द ने परिवार को अलग-थलग कर दिया। दीपक की प्रेम कहानी एक दम फिल्मी है लेकिन सच है।

दीपक चार भाइयो में सबसे छोटे था, नहीं सुनी परिवार की

मिली जानकारी के अनुसार दीपक चार भाइयो में सबसे छोटे थे। जो किसी युवती से प्रेम करता था। उस प्रेमिका की एक करीबी सहेली थी जो की शादीशुदा थी। जब दीपक की गर्लफ्रेंड की शादी हो गई तो प्रेमिका की शादीशुदा सहेली दीपक के सम्पर्क में आई।दोनों को प्यार हो गया। शादी शुदा महिला ने दीपक को बताया कि वो अपने नशेड़ी पति से परेशान है औऱ उसके साथ नहीं रहना चाहती बल्कि उससे प्यार करती है।दीपक ने शादीशुदा महिला का हाथ थाम लिया और घर ले पहुंचा। दीपक ने अपने परिवार से महिला की पहली शादी की सच्चाई छुपाई लेकिन ये सच तो एक दिन सामने आना ही था। दरअसल हुआ यूं की शादीशुदा महिला की मां उसके पहले पति के पास रह रहे बच्चों को लेकर दीपक के घर आ पहुंची जिससे दीपक के घरवाले हक्के बक्के रह गए।

परिवार में कोहराम, प्रेमिका पर उठाई उंगली

दीपक के परिवार वालों ने दीपक को बहुत समझाया लेकिन सिर पर प्यार का भूत सवार था। दीपक घर छोड़ कर चला गया और अचानक परिवार वालों एक दिन दीपक की मौत की खबर सुनाई दी तो चीखें निकल गई। परिवार वाले एक ही बात कह रहे थे कि काश दीपक ने हमारी बात सुन ली होती। पुलिस ने जब परिवार वालों से किसी पर शक होने की बात पूछी तो परिवार वालों ने सीधे उसकी पत्नी पर शक जताया औऱ आखिर में वहीं उसकी मौत की वजह निकली। पुलिस ने दीपक की शादीशुदा प्रेमिका के पति को  हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

आरोपी रवि को नहीं थी पत्नी की दूसरी शादी की खबर

अभियुक्त रवि ने बताया कि मृतक दीपक की पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध थे। जिसका दीपक को पता चल गया था। इसी बात को लेकर दीपक व उसके मध्य झगड़ा हो गया था। और उसने दीपक के सिर पर ईट मार कर उस को मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि रवि को ये पता नहीं था कि दीपक ने उसकी पत्नी से दूसरी शादी कर ली है।

Share This Article