हरिद्वार : 56 दिनों बाद खुले बाज़ारों के बाद आम लोगों का बाज़ारों में जनसैलाब उमड़ा। वहीं मंगलौर के बाज़ारो में ईद के मद्देनजर लोगों की भारी भीड़ उमड़ने से काफी दिक्कत पैदा हो गई है। बाजार में बिना मास्क के भी बहुत लोग आते जाते दिखे.
रेज जोन से ग्रीन में आए हरिद्वार के बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई गई। वहीं एक बाइक पर तीन तीन लोग सवार होकर जाते हुए दिखाई दिये। दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ख्याल नहीं रखा गया। इस पर पुलिस भी शांत दिखाई दी। जिससे कोरोना का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है।
वहीं इस मामले में ए एस डी एम का कहना कि अगर लोग सोशल डिस्टेंसी का पालन नही करते तो पुलिस प्रशासन की तरफ से दुकानदारों के चालान काटे जाने की प्रकिर्या शुरू की जाएगी।