Haridwar : हरिद्वार : PM मोदी के खिलाफ फेसबुक पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, मुकदमा दर्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार : PM मोदी के खिलाफ फेसबुक पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, मुकदमा दर्ज

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news

लक्सर सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ एक व्यक्ति के द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर भड़के विश्व हिंदू परिषद के लोग,लक्सर कोतवाली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

आपको बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रणसुरा गांव के मोहम्मद रिजवान नाम के व्यक्ति ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सपना चौधरी की फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।जिसको देख हिंदू संगठन के लोग भड़क गए ।विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।इस बाबत विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के  रिजवान नाम के एक व्यक्ति ने देश के प्रधानमंत्री की छवि को खराब करने की कोशिश की है जिसमें देश के प्रधानमंत्री की एक महिला के साथ फोटो को एडिट कर फेसबुक पर अपलोड किया गया है जिससे काफी दुख हुआ और गहराई से देखा गया तो उस फोटो में एक पुरुष का हाथ नजर आ रहा है मगर उसको एडिट कर एक गलत संदेश दिया गया है ऐसे व्यक्ति के लिए जो 20  घंटे जागकर देश के लिए चिंतन करते हुए कार्य कर रहा है उस व्यक्ति के लिए इस तरह का कार्य किया जाना घोर निंदनीय है।इसी के संबंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

वहीं इस बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने बताया कि रनसुरा गांव के एक व्यक्ति द्वारा देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई। साक्ष्य उपलब्ध होने पर जिसमें मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जांच की जा रही है जांच के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी

Share This Article