Haridwar : प्रमेंद्र डोभाल से नहीं संभल रहा हरिद्वार!, अपराधी बेखौफ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रमेंद्र डोभाल से नहीं संभल रहा हरिद्वार!, अपराधी बेखौफ

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
PRAMENDRA DOBHAL, HARIDWAR SSP चोरी का मुकदमा दर्ज न करने पड़ा चौकी प्रभारी को भारी

हरिद्वार में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बीते रविवार को मेन बाजार में बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में पांच करोड़ की लूट को अंजाम दिया. पुलिस अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई थी कि 48 घंटे में जिले में एक और लूट की वारदात से हड़कंप मच गया है.

बेखौफ घूम रहे अपराधी

बता दें मंगलवार को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के शंकर आश्रम तिराहे के पास बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से चेन छीन कर फरार हो गए. बताया जा रहा है आरोपियों ने वारदात के दौरान फायरिंग भी की. घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं बीते रविवार को भी चार से पांच हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

पड़ोस में सभासद का शव मिलने से मचा हड़कंप

48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि मामले की जांच लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है. उधर सोमवार को मंगलौर में संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व सभासद का शव पड़ोस में ही खाली मकान में पड़ा मिला. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है. वहीं मोधपुर में देर रात को वसीम पुलिस को देख कर तालाब में कूद गया था. जिसमें युवक की मौत हो गई थी.

किशोरी के साथ गैंगरेप के बाद हत्या

मामले में ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था और जमकर हंगामा किया था. हालांकि पुलिस के अनुसार वसीम गौ-तस्करी में लिप्त था. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही थी. गिरफ़्तारी से बचने के लिए आरोपी ने तालाब में छलांग लगा दी थी. वहीं 24 जून को बाहदराबाद हाईवे पर किशोरी की लाश मिली थी. किशोरी के परिजनों ने गैंगरेप के बाद किशोरी की हत्या किए जाने का आरोप भाजपा नेता पर लगाया था.

खाकी की धमक का असर हुआ ख़त्म

बता दें हरिद्वार शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. जिससे आम लोगों की नींद उड़ गई है. चोर हो या हत्यारे आए दिन पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं. पहले बदमाश रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देते थे. लेकिन अब पॉश कालोनियों में ही दिनदहाड़े ही चोरी कर फरार होने में कामयाब हो रहे हैं. जिससे पुलिस गश्त की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है या ये कहें की बदमाशों में खाकी की धमक का असर फीका हो गया है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।