Haridwar News: कार में लगी भीषण आग, जिंदा जले चार बुजुर्ग

Haridwar news: कार में लगी भीषण आग, जिंदा जले चार बुजुर्ग, परिजनों में छाया कोहराम

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
DARDNAK HADSA

कार में भीषण आग (car on fire)लगने से चार बुजुर्गों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रामपुर मनिहारान में चुनहेटी गांव के पास अंबाला देहरादून हाईवे में हुआ। सभी लोग Haridwar में ज्वालापुर के रहने वाले हैं। घटना के बाद से ही उनके घर 96 वसंत विहार ज्वालापुर में मातम पसरा हुआ है।

कार में लगी भीषण आग (Car fire accident)

घटना मंगलवार दोपहर की है। हादसे में उमेश गोयल (70) और सुनीता गोयल पत्नी उमेश (65), अमरीश जिंदल (55) और गीता जिंदल पत्नी अमरीश (50) की मौत हो गई। उमेश गोयल और अमरीश जिंदल रिश्ते में जीजा साले थे। जानकारी के मुताबिक उमेश गोयल की साली की सास का निधन हो गया था। सभी लोग अंतिम संस्कार के लिए यमुनानगर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में हादसा हो गया।

ओवरटेक करना बताई जा रही हादसे की वजह

हादसे की सूचना मिलते ही परिवार सहारनपुर के लिए रवाना हो गया। बताया जा रहा है कि दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे से ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। जिस वजह से कार डिवाइडर से जा टकराई और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते ही कार चंद मिनटों में पूरी तरह जल गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी।

accident

हादसे में जिंदा जले चारों बुजुर्ग

घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि चारों लोग कार के अंदर ही जिंदा जल गए। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने चारों बुजुर्गों के शवों को गाडी से बाहर निकाला। घटना के बाद से ही उनके घर में संन्नाटा पसरा हुआ है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।