Haridwar : हरिद्वार जिला प्रशासन ने भेजी आपदा प्रभावितों के लिए राहत सामग्री, डीएम ने किया रवाना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार जिला प्रशासन ने भेजी आपदा प्रभावितों के लिए राहत सामग्री, डीएम ने किया रवाना

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
haridwar dm vinay shankar pandey

haridwar dm vinay shankar pandey

 हरिद्वार जिला प्रशासन की ओर से आज पांच ट्रक में राहत सामग्री को जोशीमठ के लिए रवाना किया गया है। हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने हरी झंडी दिखाकर सभी ट्रक को रवाना किया।

डीएम विनय शंकर पांडे ने बताया कि जोशीमठ में जिन आपदा पीड़ितों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। उनके लिए ये राहत सामग्री भेजी गई है। इसमें पांच हजार से ज्यादा राशन किट, 500 कंबल और दवाओं समेत कई रोजमर्रा में इस्तेमाल किए जाने वाला सामान शामिल है।

इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतुरा ने बताया कि हरिद्वार जिले की कई तहसीलों के अधिकारी,समाजसेवी और धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से राहत सामग्री को इकट्ठा किया गया था और आगे भी जरूरत पड़ी तो आपदा पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी।

आपको बता दे जोशीमठ में संकट अभी भी मंडरा रहा है 5 नए घरों में फिर से दरारें देखने को मिली हैं. इसके साथ ही दरारों की निगरानी के लिए लगाए गए क्रैकोमीटर भी टेढे़ हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है की अब ये दरारें और भी चौड़ी हो गई है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।